बरसठी, जौनपुर। बरसठी पुलिस ने पिछले 6 सितंबर 18 को कोर्ट के आदेश पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया था जिसमें से एक नामजद आरोपी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र श्री राम गुप्ता निवासी बसडीला जादूधुरी थाना बघौच घाट देवरिया को गिरफ्तार कर धारा 366, 367, व 120बी के तहत जेल भेज दिया।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र की एक गांव की लड़की ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि हमारे जीजा हवलदार पटेल पुत्र त्रिलोचन ने 13 अगस्त को मियांचक पर फोन कर बुलाया कि आओ तुम्हें चलकर बनारस में नौकरी दिलवा दूं मैं अपने जीजा के विश्वास पर उनके साथ बनारस चली गयी। हमारे जीजा ने बनारस से मुझे अपने मित्र राजेश गुप्ता के यहां देवरिया लिवाकर चले गए। जहां राजेश और जीजा के साथ के अज्ञात लोगों ने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। किसी तरह में अपने आप को छुड़ाकर भाग आयी। कोर्ट ने बरसठी पुलिस को निर्देश दिया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। बरसठी पुलिस ने द्रुतगति से कार्रवाई करते हुए देवरिया से राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लड़की के जीजा हवलदार पटेल और चार अज्ञात अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षण राजेश कुमार मिश्रा, अरुण पाण्डेय, रियाजुद्दीन रहे।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र की एक गांव की लड़की ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि हमारे जीजा हवलदार पटेल पुत्र त्रिलोचन ने 13 अगस्त को मियांचक पर फोन कर बुलाया कि आओ तुम्हें चलकर बनारस में नौकरी दिलवा दूं मैं अपने जीजा के विश्वास पर उनके साथ बनारस चली गयी। हमारे जीजा ने बनारस से मुझे अपने मित्र राजेश गुप्ता के यहां देवरिया लिवाकर चले गए। जहां राजेश और जीजा के साथ के अज्ञात लोगों ने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। किसी तरह में अपने आप को छुड़ाकर भाग आयी। कोर्ट ने बरसठी पुलिस को निर्देश दिया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। बरसठी पुलिस ने द्रुतगति से कार्रवाई करते हुए देवरिया से राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लड़की के जीजा हवलदार पटेल और चार अज्ञात अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षण राजेश कुमार मिश्रा, अरुण पाण्डेय, रियाजुद्दीन रहे।
Tags
Jaunpur