Jaunpur Live : समाज द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा के साथ करुंगा : दिनेश चौधरी



गरीबों, पिछड़ों की आर्थिक सहायता के लिए निजी बैंक की स्थापना की जाएगी
कार्यकारिणी की बैठक में 18 राज्यों के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा
जौनपुर। रजक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि समाज के संपन्न और जिम्मेदार लोगों से शिक्षण समस्याओं की स्थापना के साथ समाजसेवा के लिए निजी बैंक खोला जाएगा जिससे समाज के गरीबों और पिछड़ों की आर्थिक सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी समाज और संगठन की सौंपी गई जिम्मेदारी को जब तक ईमानदारी से कार्य नहीं किया जाएगा तब तक उस समाज और संगठन की प्रगति नहीं हो सकती है। समाज के ठेकेदारों ने समाज के लोगों के लिए सही ढंग से कार्य नहीं किया इसलिए समाज के लोगों ने मुझे जिस विश्वास से राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करुंगा। वह गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Jaunpur Live : समाज द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा के साथ करुंगा : दिनेश चौधरी


उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए बीते 30 सितम्बर को सहकारिता भवन लखनऊ में महान संत अशोक जी महाराज पीठाधीश्वर संरक्षक के कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें 18 राज्यों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित हुए जिसमें मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। समाज के व्याप्त बेरोजगारी, गरीबी, दहेज, आपसी कलह, अंधविश्वास आदि के विरूद्ध जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। महिला सशक्तिकरण शिक्षा और संगठन में भागीदारी निभाने के लिए उनकी आवश्यकताओं पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक रुप से सक्रिय होने अपने अधिकार और हम की लड़ाई लड़ने तथा युवाओं में समाज के उत्थान के प्रति नई चेतना जगाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर आरडी चौधरी, रामपाल सिंह, लाल प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534