तमाम लोगों के सहयोग से गायक राजेश रत्न ने दिया है स्वर
जौनपुर। आदि गंगा मां गोमती की भक्तिमय आरती सरल अंदाज में आप सबके समक्ष शीघ्र होगा। इसकी प्रस्तुति कैसेट के माध्यम से होगी जिसका विमोचन शीघ्र ही होगा। यह आरती को स्वर प्रख्यात गायक राजेश तिवारी रत्न ने दिया जिसकी रचना मृत्युंजय सिंह सिप्पी की है। श्री तिवारी का जन्म गोमती तटीय गांव में होने से मां गोमती में इनकी अपार श्रद्धा है। मां गोमती के पावन आरती का विमोचन देश ही नहीं, अपितु विदेश में भी होगा। इस बात की जानकारी गायक राजेश तिवारी देते हुये बताया कि थाईलैण्ड के बैंकाक में प्रतिष्ठित गायकों, गायिकाओं सहित तमाम गणमान्य लोगों के बीच मां गोमती आरती का भव्य तरीके से विमोचन होगा। मां गोमती के महात्म्य को दर्शाती यह आरती सबको भक्तिभाव परिपूर्ण कर देगी। इस बाबत पूछे जाने पर राजेश तिवारी रत्न ने बताया कि 'मां गोमती आरती" ही शीघ्र ही अपना परचम लहराया। उनके स्वर से मां गोमती दिव्य आरती के निर्माण में बल्ला गुरु, गौतम गुप्ता, मदन सिंह, ब्राम्हेश शुक्ल, आशीष गुप्ता, शशांक सिंह रानू, अवनींद्र तिवारी, अवधेश पाठक, सूरज सोनी, जैकी सहित तमाम लोगों का सराहनीय योगदान है।
जौनपुर। आदि गंगा मां गोमती की भक्तिमय आरती सरल अंदाज में आप सबके समक्ष शीघ्र होगा। इसकी प्रस्तुति कैसेट के माध्यम से होगी जिसका विमोचन शीघ्र ही होगा। यह आरती को स्वर प्रख्यात गायक राजेश तिवारी रत्न ने दिया जिसकी रचना मृत्युंजय सिंह सिप्पी की है। श्री तिवारी का जन्म गोमती तटीय गांव में होने से मां गोमती में इनकी अपार श्रद्धा है। मां गोमती के पावन आरती का विमोचन देश ही नहीं, अपितु विदेश में भी होगा। इस बात की जानकारी गायक राजेश तिवारी देते हुये बताया कि थाईलैण्ड के बैंकाक में प्रतिष्ठित गायकों, गायिकाओं सहित तमाम गणमान्य लोगों के बीच मां गोमती आरती का भव्य तरीके से विमोचन होगा। मां गोमती के महात्म्य को दर्शाती यह आरती सबको भक्तिभाव परिपूर्ण कर देगी। इस बाबत पूछे जाने पर राजेश तिवारी रत्न ने बताया कि 'मां गोमती आरती" ही शीघ्र ही अपना परचम लहराया। उनके स्वर से मां गोमती दिव्य आरती के निर्माण में बल्ला गुरु, गौतम गुप्ता, मदन सिंह, ब्राम्हेश शुक्ल, आशीष गुप्ता, शशांक सिंह रानू, अवनींद्र तिवारी, अवधेश पाठक, सूरज सोनी, जैकी सहित तमाम लोगों का सराहनीय योगदान है।
Tags
Jaunpur