जौनपुर। शारदीय नवरात्रि एवं मां दुर्गा पूजनोत्सव पर सुरक्षा, सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट ने जनहित में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से अपील किया। साथ ही कहा कि मां शीतला चौकियां धाम, मैहर देवी मन्दिर परमानतपुर सहित प्रत्येक मन्दिरों व पूजन पण्डालों के अलावा आस-पास नालियों, सड़कों आदि की सफाई होना आवश्यक है। साथ ही प्रत्येक पूजन पण्डाल के लोग इस बात का ध्यान रखें कि विद्युत झालरों व सजावट से शार्ट सर्किट न हो, ऐसे में अगिशमन यंत्र, बालू, पानी की व्यवस्था स्वत: सुनिश्चित करें। श्री वर्मा ने कहा कि प्रत्येक संस्था के पदाधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक दर्शनार्थियों को पूजन पण्डाल में दर्शन में सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति या सामान दिखायी दे तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी प्रशासन को दें। अन्त में उन्होंने का कि इस पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनायें एवं अन्य लोगों को मनाने मंे सहभागिता निभायें।
Tags
Jaunpur