Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सुजानगंज विकासखण्ड के साड़ीखुर्द गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा के समापन की घोषणा के बाद राम मंदिर की तिथि आगे बढ़ने पर कथा व्यास जगद्गगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा कि चिंता मत करो, तैयारी करो सब लोग, जिसको भी टिकट मिलेगा वोट तो कमल को ही मिलेगा परन्तु एक बार फिर हम लोग मोदी को लाएंगे अच्छे है अच्छा काम करें। राम मंदिर भी बनेगा, गंगा की रसधारा बहेगी और गौ माता के वध का पूर्ण निषेध भी होगा। लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सबकुछ मंगलमय होगा आप लोग चिंता मत करिए। आप लोगा राम—कृष्ण की शरण में जाइए।
Tags
Jaunpur