Jaunpur Live : स्वामी रामभद्राचार्य ने साड़ीखुर्द गांव को लिया गोद, कहा इस गांव का ऋण चुकाना है



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सुजानगंज विकासखण्ड के साड़ीखुर्द गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा विषय गजेंद्र मोक्ष, वामनावतार एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा करते हुए कथा व्यास जगद्गगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा कि सबसे पहले मैं इस साड़ी खुर्द  गांव का ऋण चुकाना ही है। मैंने इस गांव को गोद लिया है और सरकार से बात करेंगे और  बहुत ही अच्छा करेंगे। इस गांव के सभी घरों में शौचालय अवश्य होगा। मैंने योजना बना ली है मुझे बहुत प्रेम है। इस गांव के लोगों ने मुझे बहुत शुभकामनाएं दीं हैं।

स्वामी रामभद्राचार्य ने साड़ीखुर्द गांव को लिया गोद, कहा इस गांव का ऋण चुकाना है

स्वामी रामभद्राचार्य ने साड़ीखुर्द गांव को लिया गोद, कहा इस गांव का ऋण चुकाना है


कथा करते हुए कहा कि वामानावतार में विष्णु ने इंद्र का देवलोक में अधिकार पुनः स्थापित किया। देवलोक में असुर राजा बली ने हड़प लिया। बली विरोचन के पुत्र तथा प्रह्लाद के पौत्र थे एक दयालु असुर राजा के रूप में जाना जाता था। अपनी तपस्या से बली ने त्रिलोक पर अधिकार कर लिया। वामन अवतार में भगवान बौने ब्राम्हण के वेश में बली के पास गये और अपने बराबर की तीन पग जमीन लांघने की वरदान मांगा। तभी भगवान ने अपने तीनों पग मापा तो आकाश, पाताल सब कुछ दो पग में ही माप लिया। तभी तीसरे पग भगवान ने बली के सिर पर रखा। कथास्थल पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सभी भक्तों ने नाचते गाते हुए कथा का आनंद लिया। पूरा पंडाल नाचते गाते हुए भावविभोर हो गए। इस अवसर पर जगद्गगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के संयोजन में क्षेत्र के लोगों के लिए   नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा, एलोपैथी, चिकित्सा, योग व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। मुबंई से डॉ. अभय शुक्ला, डॉ. प्राची दिवेदी मुंबई एवं डॉ. सनेहिल शिराडे, डॉ. अदिति मुंबई और डॉ. रामजी पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर की टीम में सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इलाज किया। कथा का संचालन जय मिश्र ने किया। चित्रकूट जगद्गगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय की संगीत विभाग की सह आचार्य डॉ. ज्योति विश्वकर्मा ने बहुत सुंदर भजन आज घर आए पीर पिया और डॉ. निरमला वैष्णव प्राचार्य, तुलसी इंटर कॉलेज चित्रकूट ने भी बहुत ही मनमोहक भजन सुनाया। कथा के आयोजक रमापति मिश्र, चंद्रकांत मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सीमा दिवेदी पूर्व विधायक और गौरीशंकर सिंह, डॉ. जेपी त्रिपाठी, शेषधर शुक्ला, आचार्य दिनेश ज्योतिषि, आचार्य वाचस्पति मिश्र, विनोद उमर, आलोक मिश्र, प्रत्यूष मिश्र, मुकुंद सिंह, आनंद मिश्र, हषर्वर्धन दिवेदी सहित हजारों लोगों ने कथा का रसपान किया। मीडिया प्रभारी एसपी मिश्र ने सभी का आभार प्रकट किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534