- नवरात्रि के दूसरे दिन पूजन पंडालों पर उमड़ने लगी भीड़
- ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की गयी मां भगवती की सौ से अधिक मूर्तियां
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीणांचल तक पूरे जिले में नवरात्र महोत्सव की धूम है। जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है। नगर क्षेत्र में भक्ति गीतों की धुनों से पूरा माहौल भक्ति मय बना हुआ है। 'होत बाटे माई के श्रृंगार मंदिरिया सजल रहे.." जैसे भोजपुरी देवी गीत पूजन पंडालों पर सुनायी दे रहे है। सुबह-शाम मां अम्बे की आरती उतारी जा रही है। उधर पूर्वांचल की शक्तिपीठ शीतला चौकियां धाम और मैंहर देवी मंदिर पर भक्त कतारबद्ध तरीके से मां का दर्शन पूजन कर रहे है। इन देवी स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
Tags
Jaunpur