Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जैगहां बाजार में काशी गोमती ग्रामीण बैंक में दर्जनों महिलाओं ने हंगामा किया। महिलाओं का आरोप था बुधवार को हुई 25 हजार की उचक्कागिरी का सीसीटीवी के माध्यम से पर्दाफाश हो सकता है। बैंक प्रबंधक न होने पर पुलिस के समझाने पर महिलाएं वापस चली गर्इं। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी महिला कमला पत्नी संतू बुधवार की दोपहर क्षेत्र के जैगहां बाजार स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा में 49000 रु पए जमा करने आई थी। जमा करते समय भरने के किये बगल के एक युवक को रु पया और जमा फॉर्म देकर भरने के लिए कहा। जब महिला रु पए लेकर काउंटर पर गई तो पता चला कि सिर्फ 24000 ही रु पए हैं। बाकी के 25000 गिनने वाले युवक ने गायब कर दिए है। बुधवार की शाम कमला ने मामले की लिखित सूचना थाने में दी। गुरुवार को इस मामले में दर्जनों महिलाओं ने शाखा पहुँचकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप हैं कि बैंक परिसर में इस तरह की घटनाएं होती रहती और बैंककर्मी इस ओर ध्यान नहीं देते। बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ जिससे आरोपी का चेहरा बड़ा करके देखा जा सकता है। बैंक प्रबंधक सुरेश चंद मीटिंग में गए हुए थे। पुलिस कर्मी सुरेंद्र प्रसाद ने बैंक प्रबंधक के न होने की बात कह कर ग्रामीणों को वापस भेज दिया।
Tags
Jaunpur