Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। एक तरफ केंद्र, प्रदेश सरकार आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए बेहतर सड़कों का निर्माण व गड्ढामुक्त करने के लिए प्रयासरत है वहीं विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि सड़कें बुरी तरह टूट चुकी है। आवागमन के दौरान गर्द ओ गुबार से राहगीर परेशान है। सड़क चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर खुज्झी से गोमती नदी पुल तक हो, चंदवक से हटवा हो या रामदेवपुर से थुंही सबकी वही हालत है।
क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों पर नजर डाली जाय तो सबसे बदतर स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर खुज्झी से गोमती नदी के पुल तक है। सड़क बुरी तरह टूट गई है। चंदवक बाजार के आस-पास गुजरने वाले बड़े-छोटे वाहनों के कारण इतनी ज्यादा धूल उड़ती है कि अंधेरा छा जाता है। जिससे राहगीरों का दम घुटने लगता है। राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन मरम्मत को कौन कहे बात तक करने को तैयार नहीं हैं। ऐसी ही स्थिति चंदवक से हटवा, रामदेवपुर से थुंही, चंदवक से बरामलपुर, कर्रा कलेज से नरायनपुर, कसिली से पोखरा, चंदवक से खलिया, चंदवक से पूरनपुर सहित अन्य सड़कों का है जिस पर गड्ढों के कारण चलना दूभर हो गया है।

जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। एक तरफ केंद्र, प्रदेश सरकार आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए बेहतर सड़कों का निर्माण व गड्ढामुक्त करने के लिए प्रयासरत है वहीं विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि सड़कें बुरी तरह टूट चुकी है। आवागमन के दौरान गर्द ओ गुबार से राहगीर परेशान है। सड़क चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर खुज्झी से गोमती नदी पुल तक हो, चंदवक से हटवा हो या रामदेवपुर से थुंही सबकी वही हालत है।
क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों पर नजर डाली जाय तो सबसे बदतर स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर खुज्झी से गोमती नदी के पुल तक है। सड़क बुरी तरह टूट गई है। चंदवक बाजार के आस-पास गुजरने वाले बड़े-छोटे वाहनों के कारण इतनी ज्यादा धूल उड़ती है कि अंधेरा छा जाता है। जिससे राहगीरों का दम घुटने लगता है। राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन मरम्मत को कौन कहे बात तक करने को तैयार नहीं हैं। ऐसी ही स्थिति चंदवक से हटवा, रामदेवपुर से थुंही, चंदवक से बरामलपुर, कर्रा कलेज से नरायनपुर, कसिली से पोखरा, चंदवक से खलिया, चंदवक से पूरनपुर सहित अन्य सड़कों का है जिस पर गड्ढों के कारण चलना दूभर हो गया है।

Tags
Jaunpur