- मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवलिंग को पुन: मंदिर में किया स्थापित
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदखिन गांव में दो सौ वर्ष पुरानी शिव मंदिर स्थित है जहां पर ग्रामीण प्रतिदिन सुबह पहुंचकर पूजन अर्चन भी करते हैं। मंगलवार की सुबह गांव के लोग पूजन अर्चन करने जब उस मंदिर पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर शिवलिंग नहीं है वहीं मंदिर के पीछे शिवलिंग तोड़कर फेंका गया था। जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मंदिर के पीछे बड़े शिवलिंग को उठाकर पुन: मंदिर में स्थापित कर दिया तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। वहीं ग्रामीणों ने गांव के ही तीन लोगों पर शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस एक आरोपीत युवक धीरज सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले आई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी पन्ने लाल ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है जिसमें एक आरोपित की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
Tags
Jaunpur