Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर पाली में सोमवार रात एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने लगी तो परिजन जौनपुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने वाराणसी ले जाने के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
बताते हैं कि राजेंद्र उर्फ पप्पू पटेल (42) पुत्र ननकु पटेल और पप्पू पटेल (22) अक्टूबर को अपनी जमीन किसी व्यक्ति को रजिस्ट्री कर शाम को घर आया और कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे जिला अस्पताल ले कर जाने लगी तो उसने अपनी बेटी रानी को रास्ते में बताया कि मेरे अलमारी में ढाई लाख रुपया और मेरे जेब में 20,000 है और जिसको खेत बेचा हूं वह मेरे खाते में 80,000 ट्रांसफर कर देगा पर मौत हो जाने पर परिजनों ने जब-जेब की तलाशी ली उसके पास 11,150 और पुलिस ग्राम प्रधान की मौजूदगी में जब अलमारी का ताला खोला गया तो 55,000 रुपये मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक का भांजा सोनू ने तहरीर दिया है कि मारे मामा जहरीला पदार्थ खा लिए थे जिससे उनकी मौत हो गई।
Tags
Jaunpur