Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला गोलावार्ड में दो माह से बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर एक लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालकिन के आने पर चोरी का पता चला। गोलावार्ड निवासी गिरजा देवी वाराणसी मड़ुआडीह रेलवे में इजीनियर पद पर तैनात अपने बेटे दिनेश वर्मा के साथ रहती है जो कि यहां दो-चार महीने में आती रहती है। दो माह बाद जब वह मंगलवार को जब वह अपने घर का दरवाजा खोली तो सभी सामान इधर उधर बिखरे पड़े थे। चोरी का अंदेशा होते ही वह अपने पुत्र को इसकी सूचना दी। चोरों ने घर में लगे लोहे के दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस गये और पेटी तोड़कर उसमें रखा जेवर, पीतल के बर्तन, मूर्तियां आदि चुरा ले गये। पीडि़ता ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। भुक्तभोगी के अनुसार चोरों के हाथ लगे सामानों की कीमत एक लाख रुपये के लगभग है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला गोलावार्ड में दो माह से बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर एक लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालकिन के आने पर चोरी का पता चला। गोलावार्ड निवासी गिरजा देवी वाराणसी मड़ुआडीह रेलवे में इजीनियर पद पर तैनात अपने बेटे दिनेश वर्मा के साथ रहती है जो कि यहां दो-चार महीने में आती रहती है। दो माह बाद जब वह मंगलवार को जब वह अपने घर का दरवाजा खोली तो सभी सामान इधर उधर बिखरे पड़े थे। चोरी का अंदेशा होते ही वह अपने पुत्र को इसकी सूचना दी। चोरों ने घर में लगे लोहे के दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस गये और पेटी तोड़कर उसमें रखा जेवर, पीतल के बर्तन, मूर्तियां आदि चुरा ले गये। पीडि़ता ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। भुक्तभोगी के अनुसार चोरों के हाथ लगे सामानों की कीमत एक लाख रुपये के लगभग है।
Tags
Jaunpur