- जिला कार्यालय में मनाया गया उनका शहादत दिवस, दी श्रद्धांजलि
- सरदार बल्लभ भाई पटेल का मनाया गया जन्म दिवस
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि देश के इतिहास एवं वर्तमान का दिन है। स्व. इंदिरा गांधी की शहादत देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण बनाये रखने के लिए हुई थी आज ही के दिन लौह पुरुष ने जन्म लेकर देश की आजादी, निर्माण में अपना महत्वपूर्ण व अमूल्य योगदान दिया। इंदिरा गांधी अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आगे ले जाने का का कार्य किया। शहर अध्यक्ष नियाज ताहिर शेखू ने कहा कि देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिशाल बन गई जिसकी तुलना कहीं भी कभी भी नहीं की जा सकती है। इस मौके पर देवानंद मिश्रा, फैसल हसन तबरेज, डॉ. राकेश उपाध्याय, अखिलेश श्रीवास्तव, सौरभ शुक्ला, विशाल सिंह हुकुम, वीरेंद्र सोनकर, दयासागर राय, सूरज सिंह, विजय प्रताप सिंह, अशरफ अली, आजम जैदी, शैलेंद्र सिंह, सरवर अहमद, दीपक सिंह, सूरज भारती आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur