Jaunpur Live : इमाम हुसैन ने कुर्बानी देकर इस्लाम को बचायाः मौलाना सफदर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के प्रथम अध्यक्ष खान बहादुर मुफ्ती हैदर हुसैन के पौत्र अबुल कासिम मुफ्ती के इसाले सवाब की मजलिस मदरसा इमाम जाफर सादिक बेगमगंज में हुई जहां सोजखानी रवि हसन ने अपने साथियों के साथ किया तो मुफ्ती मेंहदी ने पेशखानी किया। मजलिस को सम्बोधित करते हुये धर्मगुरू मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि जो रोता नहीं, वह मरा हुआ इंसान होता है तथा जो रोता है, उसमें दयालुता व सहानुभूति होती है। उन्होंने कहा कि कर्बला में इस्लाम को बचाने के लिये इमाम हुसैन अलै. ने अपने 72 साथियो व परिजनों के साथ कुर्बानी दिया है जिसकी आज तक कहीं कोई मिसाल नहीं मिलती। आज इस्लाम इमाम हुसैन अलै.की कुर्बानी की वजह से बाकी है। इस अवसर पर मौलाना सै. अहमद अब्बास, मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना सरवत हुसैन, सै. मोहम्मद मुस्तफा, इमदाद हुसैन, कैफी आब्दी, हसन मुस्तफा कायम, मो. अब्बास एतेशाम, आकिफ, आरिफ हुसैनी, सैय्यद आमिर, अनवारूल हसन, हैदर अब्बास, हसन रजा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : इमाम हुसैन ने कुर्बानी देकर इस्लाम को बचायाः मौलाना सफदर

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534