Jaunpur Live : पंडित जी रामलीला समिति का ऐतिहासिक भरत मिलाप में चारों भाइयों का मिलन देखकर सभी की आंखें हुईं नम



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। पंडित जी रामलीला समिति टाउन हाल का ऐतिहासिक भरत मिलाप बीती रात धूमधाम से मनाया गया जिसमें तमाम आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। अहियापुर मोड़ से लेकर ओलन्दगंज तक के प्रमुख मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया था तथा कोतवाली व ओलन्दगंज चौराहे से पूरे मेले का संचालन किया जा रहा था। इसके पहले अहियापुर मोड़ से शोभायात्रा का शुभारम्भ सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा ने किया जिसमें शामिल विभिन्न अखाड़े, चौकी, लाग, रथ, झांकी नगरवासियों के लिये आकर्षण के केन्द्र बने रहे। नगर भ्रमण करते हुये शोभायात्रा ओलन्दगंज पहुंचा जहां प्रभु श्रीराम व भरत का मिलाप हुआ जिसे देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं। वहीं सभी भाईयों के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन सिटी मजिस्टेªट श्री मिश्रा ने किया।



ओलन्दगंज में सम्पन्न हुये भरत मिलाप के बाद शोभायात्रा में शामिल सभी लागों, चौकियों, रथों आदि के संचालकों को पुरस्कृत किया गया। वहीं जौनपुर की मां वैष्णो काली सरस्वती लाग को प्रथम घोषित किया गया जिन्हें सिटी फैशन की तरफ से 1 डिनर सेट स्टील का दिया गया। द्वितीय पुरस्कार वैष्णो माता का पीछा करता भैरव को मिला जिन्हें 1 डिश एंटीना डा. सुशील मौर्य एडवोकेट की तरफ से दिया गया। वहीं तृतीय पुरस्कार छठ पूजा को मिला जिन्हें 1 सिलिंग पंखा भाजपा नेता तेज बहादुर मौर्य द्वारा दिया गया। इसी क्रम में वाराणसी की राम-भरत मिलाप को प्रथम पुरस्कार के रूप में रंगीन टीवी केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तरफ से दिया गया। वाराणसी की रामेश्वरम की लाग को द्वितीय पुरस्कार के रूप में राम गोविन्द घी वाले की तरफ से 1 स्टील का डिनर सेट दिया गया। गंगा अवतरण को तृतीय पुरस्कार के रूप में उमाशंकर लाइट हाउस की तरफ से डिश एंटीना दिया गया। इसी तरह इलाहाबाद की चौकी को प्रथम पुरस्कार मिला तजो सजावट व गेट पर प्रथम पुरस्कार शाही पुल, द्वितीय पुरस्कार कोतवाली चौराहा, तृतीय पुरस्कार चहारसू चौराहा को घोषित किया गया। सभी को बोल बम कांवरिया संघ द्वारा सम्मानित किया गया। रथ एवं रोड लाइट का पुरस्कार पुरस्कार सौरभ लाइट हाउस को केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर की तरफ से 41 सौ रूपया दिया गया। अखाड़ा, सजावट एवं गेट पर भाजपा नेता तेज बहादुर मौर्य की तरफ से 6 पंखा दिया गया। सभी पुरस्कार क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र के हाथों से दिया गया। मेले का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।



कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद बैंकर, केवल चन्द्र एडवोकेट, राजनाथ गुप्ता, राजेन्द्र साहू, जय प्रकाश जायसवाल, घनश्याम साहू, श्याम मोहन अग्रवाल, सोमेश्वर केसरवानी, सुबाष चन्द्र गुप्ता, दीपक जायसवाल, पत्रकार उमेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, लक्ष्मीकांत केसरी, रमेश चन्द्र सेठ, योगेश भाटिया, रमेशचन्द्र साहू, राजेश साहू, विष्णु हरलालका, रामकुमार साहू, धीरज सिंह, राजेन्द्र जायसवाल सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में रामलीला समिति के अध्यक्ष किशन लाल हरलालका व मंत्री अनिल जायसवाल ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।




















और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534