Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूँ, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर जेठपुरा गांव में इंडिया मार्का हैण्डपम्प को रिपेयर करते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आ जाने से एक मिस्त्री व सहयोग में आये दो युवकों समेत तीन लोगों की मौके पर ही झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।
उक्त गांव निवासी मदन यादव के घर के सामने इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगा हुआ था जो कई दिनों से खराब पड़ा था। मंगलवार को बगल के ही गांव गुतवन से मिस्त्री सुबाष साहू को उक्त हैण्डपम्प का रिपेयर करने के लिये बुलाया गया तो सुबाष दिन में 3 बजे के लगभग पहुंच कर उसको रिपेयर करना शुरू किए। इस दौरान पाइप निकालने के लिये कुछ और लोगों की जरुरत पड़ी तो मदनलाल ने गांव के ही अमरनाथ यादव जो तीन दिन पूर्व पूरे परिवार के मुम्बई से मेला देखने आए थे व उधर से गुजर रहे कुलदीप यादव निवासी कोर्री जलालपुर को गुतवन बाजार से अपने को मेला देखने के लिये कपड़ा लेकर घर जा रहा था तो मदनलाल ने उसे बुला लिया। पाइप निकालते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही सुबाष साहू 55 वर्ष, अमरनाथ यादव 40 वर्ष व कुलदीप यादव 18 की मौके पर ही झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। गांव में तीन तीन मौत हो जाने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर मृतकों के परिजन पहुंच कर रोने बिलखने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नेवढ़िया के नवागत थानाध्यक्ष वंशबहादुर सिंह पुलिस जब शव को कब्जे में लेनी चाही तो उसे आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण मौके पर उपजिलाधिकारी के आने व मुआवजा दिए जाने के बाद ही शव ले जाने की बात पर अड़े हुए थे।कुझ ही देर में क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव सहित सर्किल के मड़ियाहूं, सुरेरी, नेवढ़िया पुलिस के साथ तसीलदार मडियाहू संतोष सोनकर के अस्वासन पर इनके नाम से किसान बीना के तहत पांच लाख रुपये दिया जायेगा। तब जाकर लोग शव को पुलिस को दिए पी एम करवाने के लिये।
Tags
Jaunpur