Jaunpur Live : जिन्हें अल्लाह पर भरोसा होता है वो दुनिया की बड़ी ताकतों से नहीं डरते



जौनपुर। एएम सनबीम स्कूल उर्दू बाजार में शकील अहमद (मैनेजर) एवं तहसीन अब्बास सोनी द्वारा आयोजित मजलिस को सम्बोधित करते हुए जामिया इमाम जाफर सादिक (अ.स.) के मुदीर शिया धर्मगुरु मौलाना सै. सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा कि जिन्हें अल्लाह पर भरोसा होता है, वो  दुनिया की बड़ी ताकतों से नहीं डरते लेकिन जो दुनिया के सुपर पावर की मदद पर भरोसा रखते है, वो जरा सी धमकी घुड़की पर डर जाते है।

Jaunpur Live : जिन्हें अल्लाह पर भरोसा होता है वो दुनिया की बड़ी ताकतों से नहीं डरते

मौलाना ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प की धमकियों के संदर्भ में कहा कि जहां अमेरिका ईरान को बराबर धमकी दे रहा है मगर आयतुल्लाह खामेनाई व ईरानी राष्ट्रपति रूहानी के बयान में कोई फर्क नहीं आया। वहीं ट्रम्प के एक बयान पर सउदी अरब के शासक डर कर सफाई देते नजर आ रहे है। मजलिस में मौलाना ने इमाम जैनुल आब्दीन अ.स. के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इमाम की शहादत 25 मोहर्रम के लिहाज़ से मसायब में इमाम जैनुल आब्दीन की मुसीबतों का जिक्र किया। जिस पर उपस्थित जन समूह अपने आंसु रोक न सका मजलिस के बाद महरूम अहसन अब्बास के लिए उपस्थित लोगों ने सूर ए फातेहा पढ़ी एवं डॉ. एबाद अली व उनके साथियों ने सोज़खानी की व अन्जूमन कौसरिया के दस्ते ने नौहा व मातम किया।

इस अवसर पर शिया कालेज के प्रबन्धक नजमुल हसन नजमी, सै. मोहम्मद हसन, असलम नकवी, समाजसेवी अली मंज़र डेज़ी, तालिब रजा शकिल एडवोकेट, एम एम हीरा, सादिक रिज़वी प्रिन्सीपल, नाजिम हुसैन, ओम प्रकाश राव, शाकिब अब्बास तन्नू, सबीह अब्बास बेलाल जानी, सरदार हुसैन बबलू, सभासद सफराज अंसारी, लाडले खान, अरविन्द कन्नौजिया, शहंशाह अंसारी, इंतजार हुसैन राजू, शेरा, मो. हारिस कुरैशी, नासिर रजा गुड्डू, मौलाना दानिश, जाफर अब्बास, नइम हैदर, जावेद, अरशद हुसैन, मिर्जा रूशेद, अली ऐरान, शान, इरशाद ज़ैदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534