Jaunpur Live : छात्रा के अपहरण, दुष्कर्म के आरोपी समेत दो गिरफ्तार




  • खेतासराय और खुटहन पुलिस ने मुखबिर की सूचना की गिरफ्तारी

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरूवार को स्कूल जा रही कक्षा 8 की छात्रा के अपहरण, रेप मामले में पुलिस ने रविवार की भोर क्षेत्र के कलापुर मोड़ से कहीं भागने के फिराक में खड़े बोलेरो चालक आतिश सहित दुष्कर्म में षडयंत्र एक अन्य आरोपी गौतम निवासी गरोठन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


रविवार को बोलेरो चालक आतिश मूल निवासी बक्सपुर थाना बरदह ज़िला आज़मगढ़ जो गरोठन में रहकर गौतम की गाड़ी चलाता था के खिलाफ पास्को एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और तीन अन्य के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। रविवार की भोर लगभग 3 बजे मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के कलापुर मोड़ के पास खड़े बोलेरो चालक आतिश उर्फ छोटू मूल निवासी ग्राम बक्सपुर थाना बरदह जनपद आज़मगढ़ व मामले में लिप्त स्थानीय थाना क्षेत्र के गरोठन गांव निवासी 120 बी आरोपी गौतम पुत्र सुभाष निवासी गरोठन को चालान कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस अन्य दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस टीम थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, खुटहन थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, राजपति यादव आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534