सुरेरी, जौनपुर। रामपुर विकास खंड के गंधौना गांव में तैनात बीएलओ मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी कर रहे है ऐसे में शासन की मंशा कैसे पूरी होगी? मतदाता सूची में कई वर्षों से मृतकों का नाम चला आ रहा है। वहीं गांव की लड़कियों जिनका विवाह वर्षों पूर्व हो चुका है और वह अपने ससुराल में है उनका नाम सूची में अभी भी दर्ज है। दशकों से कुछ परिवार दूसरे प्रदेशों में रोजी रोजगार को लेकर रह रहे है। उनका नाम भी सूची में अभी तक दर्ज है। वहीं कुछ लोग जो कि वर्तमान समय में गांव में हैं उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। इसे बीएलओ की लाफरवाही कहे कि दुर्भावनापूर्ण मंशा। शासन की मंशा हैं कि मतदाता सूची का सही सत्यापन हो जिससे जनगणना व चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हो सके लेकिन गांव में तैनात बीएलओ कुछ राजनीतिक लोगों के इशारे पर इस पर पानी फेरते नजर आ रहे है। सूची का सत्यापन भी घर बैठ कर कर रहे है। ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद भी बीएलओ सही सत्यापन नहीं कर रहे है। गांव के अजय दुबे, मुन्ना मिश्रा, भूषण मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा आदि ने मंडलायुक्त वाराणसी को लिखित सूचना देकर सूची का सही सत्यापन करने की मांग की है जिससे कि आगामी चुनाव सही व शांति ढंग से हो सके।
Tags
Jaunpur