- मंच के संयोजक के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन
जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक लखनऊ के ईको मैदान पहुंचकर जबर्दस्त प्रदर्शन किये। इस दौरान सभी ने पेंशन हमारा अधिकार है, नारे को बुलन्द करते हुये जोरदार प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई के संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 बस एवं सैकड़ों निजी वाहन बीती रात जौनपुर से लखनऊ के लिये रवाना हुई। श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर जनपद के झण्डे को बुलंद किया। इस मौके पर कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मांग पूरी न होने तक मंच का यह आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा जो भविष्य में और भी भयावह रूप लेगा। इतना ही नहीं, मांग को पूरा करवाने के लिये हम आंदोलन के हर स्तर पर उतरने को तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंच के हाईकमान के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचकर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये अपनी ताकत का एहसास शासन को करा दिया। श्री श्रीवास्तव के साथ जौनपुर से मंच के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, सीबी सिंह, चन्द्रशेखर, संजय यादव सहित तमाम शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
0 Comments