
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरीपुर पाली गांव के समीप रविवार के दिन सई नदी में मिले 28 वर्षीय युवक के शव का पुलिस ने शिनाख्त कर लिया है। शव मझगांवकला गांव निवासी विकास पुत्र दीनानाथ का है।
परिजनों के अनुसार शनिवार के दिन उसका और उसके भाभी से खाना बनाने को लेकर कुछ विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह शनिवार की रात करीब 8 बजे घर से बाहर चला गया जब काफी समय बाद वह घर वापस नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान घर से कुछ दूर पर आम के बगीचे में पहुंचे तो देखा की झाडि़यों के बीच से लाइट की रोशनी आ रही है जब वह लोग वहां पहुंचे तो देखा कि आम की डाली से गमछे के सहारे विकास लटक रहा है और उसकी मोबाइल की लाइट जल रही है। कुछ लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। कानूनी पचड़े में पड़ने की डर से शव को परिजनों ने नदी में प्रवाहित कर दिया था। रविवार की सुबह पुलिस को जब उसका शव नदी के किनारे पानी में मिला तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। नदी में शव पाये जाने की सूचना जब परिजनों को हुई तो पिता दीनानाथ तथा माता गुड्डी अपने आप को रोक नहीं पाये और सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान सुबाष सोनकर को लेकर थाने पर पहुंच कर थाना प्रभारी देवतान्द सिंह को सारे घटना से अवगत कराया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Tags
Jaunpur