Adsense

Jaunpur Live : बरसठी में हुए मारपीट मामले में भ्रूणा हत्या, जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज



बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हंसिया (घटमापुर) गांव में रविवार को जमीनी मामले में हुई मारपीट को लेकर एक पुरुष सहित दो महिलाओं पर भ्रूणा हत्या, जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।


गौरतलब हो कि उक्त गांव के मनोज कुमार और उसके मौसा सन्नू बिंद के बीच नेवासा के जमीन को लेकर एक सप्ताह पूर्व मारपीट हुई थी। जिसमें मनोज की तहरीर पर सन्नू पुत्र बुल्ला, पप्पून पत्नी सन्नू तथा अर्चना पुत्री सन्नू पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया था। मारपीट में मनोज की पत्नी काजल को चोट लगी थी, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। इधर मुकदमा लिखवाने से सन्नू मनोज से खार खाये हुआ था। कल 7 अक्टूबर को जब मनोज अपनी पत्नी को अस्पताल से दोपहर बाद वापस लाया तो सन्नू, उसकी पत्नी पप्पून एवं बेटी अर्चना मिलकर पुन: मनोज की पत्नी काजल को पीट दिए। जिससे काजल के गर्भ में पल रहा दो माह का बच्चा खराब हो गया। गांव वालों की मदद से मनोज अपनी पत्नी को इलाज के लिए ले गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाने की सलाह दिया। मनोज की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण लोग वापस घर आ गए और काजल को सड़क पर रखकर सड़क जाम करते हुए बरसठी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद पर विपक्षी से पैसा लेकर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर जब बरसठी पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे तो उन्हें एकत्रित भारी भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित भीड़ थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद के निलंबन की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग करती रही। देर से पहुंची सीओ मछलीशहर सौम्या पांडेय ने जब भीड़ को समझाया कि तत्काल भ्रूण हत्या और जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और थाना प्रभारी को हटाया जाएगा। तब जाकर भीड़ शांत हुई और मरणासन्न मनोज की पत्नी काजल को इलाज के लिए वाराणसी ले गए। मनोज बिंद के मौसेरे भाई कटवार निवासी शमशेर बिंद की तहरीर पर सन्नू पुत्र बुल्ला, पप्पून पत्नी सन्नू व अर्चना पुत्री सन्नू पर 223, 307 व 315 के तहत मुकदमा बरसठी पुलिस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
थाना प्रभारी को करा दिया लाइन हाजिर 
जब मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद से थाना प्रभारी पर लग रहे आरोपों के बारे में पूछा गया तो बताया कि पुलिस कप्तान से कहकर थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया हालांकि दूसरे दिन शाम तक भी सांसद के इस दावे की पुष्टि नहीं हो पायी थी।

Post a Comment

0 Comments