जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर एक बैठक जिला महिला चिकित्सालय में जिलाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बुलायी गयी जिसमें 11 एवं 12 अक्टूबर को होने वाले कार्य बहिष्कार के विषय में एवं अपनी 18 सूत्रीय मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि सम्बद्ध घटकों के सभी कर्मचारी 11 एवं 12 अक्टूबर को 02 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके बावजूद यदि मांगों के समर्थन में उचित निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश के निर्देश पर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक के दौरान मंत्री एवं रोडवेज कर्मचारी परिषद मंत्री कमला पाण्डेय, वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह, गुलाब चंद यादव, शारदा सिंह, सुबाष सिंह, अनिल त्रिपाठी, अली अहमद तथा विभिन्न घटकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Tags
Jaunpur