- अन्य समस्याओं से श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने एसडीएम को कराया अवगत
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार की शाम आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रतिमा विसर्जन का मुद्दा छाया रहा। शांति समिति की बैठक में श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल यादव, महामंत्री दीपक शुक्ला ने एसडीएम के समक्ष शारदीय नवरात्र में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा व रामलीला में होने वाली समस्याओं के संबंध में एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत आपूर्ति में सुधार, विद्युत उपकरणों की मरम्मत, पंडालों के आस-पास साफ-सफाई एवं चूना छिड़काव, विसर्जन कुंड तक जाने वाले संपर्क मार्ग की मरम्मत के साथ विसर्जन कुंड की सफाई एवं स्टेट ट्यूबवेल से नाली बनवाकर उसमें स्वच्छ जल भरे जाने की मांग उठायी जिस पर एसडीएम मछली शहर जेएन सचान ने महासमिति एवं पूजा समितियों का आश्वस्त किया कि समय रहते इससे जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि दशहरा के पूर्व प्रतिमा विसर्जन में आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण अधिकारी कर दें अन्यथा उनके विरु द्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी एके शुक्ला ने कहा कि पुलिस विभाग से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं समिति के लोग उसे प्रभारी निरीक्षक को बता दें जिससे उनका भी निराकरण किया जा सके। प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने कहा कि महासमिति एवं पूजा समितियों के लोग प्रशासन का सहयोग करें प्रशासन उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने पूजा समितियों के पदाधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि वह पंडालों में अग्नि से बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम करें हर पंडालों में अपने वालंटियर नियुक्त करें और यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसमें हमें तत्काल अवगत कराएं। बैठक में सतहरिया चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार दुबे, पालिकाध्यक्ष शिव गोविंद साहू, अंजुमन सदर रियाज अहमद, आलोक गुप्ता, इंद्रमणि चौरसिया कोषाध्यक्ष, अभिषेक शुक्ला सहित महासमिति एवं अन्य पूजन समितियों के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur