Jaunpur Live : भक्त की रक्षा के लिए भगवान लेते हैं अवतार : जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। जो अपने आप को भगवान के चरणों में समर्पित करके भगवान के भरोसे हो जाता है भगवान उनके संकट हरने के लिए स्वयं उसके पास तक चले आते हैं। यह बातें स्थानीय क्षेत्र के साड़ी खुर्द गांव में गोलोकवासी मां शची तथा पिता राजदेव मिश्र की स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कहा।
कथा में भक्त प्रहलाद के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भक्त के हर संकट को दूर करने के लिए भगवान सदैव तत्पर रहते हैं। नरसिंहावतार लेकर भगवान ने भक्त प्रहलाद की रक्षा करते हुए अधर्मी और अहंकारी हिरणयाकश्यप का वध किया। कथा में वृत्रासुर वध की कथा पर भी प्रकाश डालते हुए सभी श्रोताओं को मानों सीधे भगवान से जोड़ दिए। कथा प्रारम्भ के पूर्व मंचासीन जगदगुरु को आयोजक रमापति मिश्र, चंद्रकांत मणि मिश्र व ओमप्रकाश मिश्र ने को पुष्प चक्र अर्पित कर पूजन किया।

Jaunpur Live : भक्त की रक्षा के लिए भगवान लेते हैं अवतार : जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534