- गोरखपुर के मुन्ना पहलवान ने नेपाल के देवा को चटाई धूल
- मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव, जिपं अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने पहलवानों की की तारीफ
- जमालपुर गांव में आयोजित विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों के दांवपेंच देख दशर््ाक हुए रोमांचित
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। हरियाणा की पूनम ने गोरखपुर की रेणू पहलवान को धोबीपाट से पटखनी दी तो गोरखपुर के मुन्ना पहलवान ने नेपाल के देवापहलवान को दोहरे मुकाबले में धूल चटाई तो दर्शक झूम उठे। क्षेत्र के जमालपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर रविवार को विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिट्टी के अखाड़े में आयोजित प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने दांवपेच व एक दूसरे को शह मात देने की कला देख दशर््ाकों से खूब तालियां बटोरी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मल्हनी विधायक व पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने करते हुए पहलवानों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में जम्मू के रंगा पहलवान ने हिमाचल के ठाकुर पहलवान को पटखनी दी। इसी तरह 105 किलो वर्ग में जौनपुर देवापार के उमा पहलवान ने राजस्थान के शेरा पहलवान को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी जबकि मेरठ के सुरेंद्र ने पकड़ी के मूलचंद को, रामपुर नद्दी के राजू ने कानपुर के वीरेंद्र को अयोध्या के शंकर बाबा ने पीलीभीत के भूरा पहलवान को राजस्थान के भूकम्प पहलवान ने मेरठ के सुरेंद्र का जौनपुर के भोलू को कोनिया केराकत के विकास ने चित किया जबकि पंजाब के पोल्ला पहलवान और गोरखपुर के करतार, राजस्थान के ज्वाला नेपाल के देवा, हरियाणा के रणजीत धर्मापुर के गया पहलवान राजस्थान के संदीप कोनिया जौनपुर के पंकज पहलवान की जोड़ी बराबरी पर छूटी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने पहलवानों को पुरस्कृत करते हुए युवाओं से अपील किया कि वे भी खेल में अपने भविष्य तलाशे। आयोजक मंडल के पदाधिकारी व प्रधानसंघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र यादव, हरिशंकर यादव छोटू, बैजनाथ यादव, विनय यादव, राजकुमार यादव ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को साफा बांधकर स्वागत किये। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव, बाला यादव लखन्दर, रामकृष्ण यादव, रेफरी ज्योतिन पहलवान, स्कोरर जितेंद्र यादव आदि सक्रिय रहे।
0 Comments