Jaunpur Live : दम घुटने से पाँच मवेशियों की मौत



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के मलसिल बदलूपुरा गांव में शनिवार की रात धुंए की घुटन से पांच मवेशी की मौत हो गई। मरने वाले जानवरों में तीन भैंस व दो पड़िया थी। उक्त गांव निवासी प्रेमचंद यादव के घर शनिवार को दो भैस ने बच्चा जना। दोनों भैस व उनके दोनों बच्चों के साथ एक और भैंस  घर के बाहर ईट की दीवाल पर करकट रखा हुआ दलान में पांचों जानवरों को बांधकर मच्छर मारने के लिए धुंआ सुलगा दिया। परिजन दलान के मुख्य द्वार का गेट भी बंद कर दिए। परिजनों की माने तो आग की चिंगारी कमरे में रखा उपली के ढेर में लगी। साथ ही कमरे में रखा इंजन का सेक्शन पाइप भी जला था। कमरा बन्द होने के कारण उपली व सेक्शन पाइप के धुएं की घुटन से पांचों जानवर की मौत हो गई। सुबह परिजन दरवाजे से धुआं निकलता देख जब दरवाजा खोला तो अवाक रह गए। देखा पूरे कमरे में धुंआ भरा हुआ था। थोड़ी देर बाद धुंआ कम हुआ तो अंदर जाकर देखा सभी जानवर मृत पड़े थे। तीन दुधारु भैस व दो पड़िया की मौत से परिजन रोने लगे। सूचना पाकर मौके पर गांव के लेखपाल राजेश कुमार पहुंचकर लिखा पढ़ी कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। पांच जानवरों की की खबर सुनकर दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534