Adsense

Jaunpur Live : पिता की तहरीर पर दफन की गयी लाश को पुलिस ने निकाला



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। मंगलवार को विद्युत स्पर्शाघात से बालिका की मौत होने के बाद बिना पुलिस को जानकारी दिए शव को दफन कर दिया गया था, मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के अतरौड़ा गांव का है। घटना के दूसरे दिन पुन: मृतका के पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक सरपतहां भैया शिव प्रसाद सिंह,सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी राम जी राम सैनी, उपनिरीक्षक सूर्य नाथ यादव की मौजूदगी में शव को जमीन से निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।



उक्त गांव निवासी सुरेश पुत्र श्याम लाल ने थाने पर इस आशय की तहरीर दी कि मंगलवार की शाम उसकी आठ वर्षीया पुत्री प्रियांशु अपनी बड़ी बहन के साथ घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए जा रही थी कि नीचे लटक रहे खुले बिजली के तार की चपेट में आ गयी, यह देखकर उसकी बड़ी बहन चिल्लाती हुई परिवारवालों को घटना की सूचना दी। परिवार वाले भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि प्रियांशु की मौत हो चुकी थी। पीड़ित का आरोप हैं कि जिस तार की चपेट में आने से बालिका की मौत हुई है वह तार गांव के ही विजय चौबे द्वारा अवैध रुप से खींचा गया था और विजय चौबे सत्यम, पप्पू आदि मिलकर रात नौ बजे उसकी पुत्री को जमीन में दफन कर दिए। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

0 Comments