Jaunpur Live : चैनल का ताला तोड़कर चार लाख की चोरी की आशंका, गहना बरामद



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
थानाध्यक्ष ने घटना से किया साफ इनकार
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अलापुर गांव में एक परिवार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर रखी आलमारी को उठा ले गये लेकिन उसकी आलमारी में रखा डिब्बा को घर में ही फेक दिया। जिसमें परिवार अपना गहना रखा हुआ था। सुबह घटना की जानकारी होने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दिया। उक्त गांव निवासी राम जियावन यादव रोजी रोटी के लिए मुम्बई में रहकर काम धंधा करते है और घर पर उनकी पत्नी अकेले रहती है लेकिन किसी बीमारी के इलाज के लिए पत्नी भी 15 दिन पहले मुम्बई चली गयी थी। इसी बीच बुधवार की रात चोरों ने मेन चैनल का ताला तोडकर अंदर घुस गए और घर के अन्दर के कमरों का ताला तोड़कर आलमारी को बाहर धान के खेत के बगल उठा ले गए। जब आलमारी का ताला तोड़ा तो अंदर कुछ सामान न देख पुन: घर में घुसने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच कुछ आवाज को सुन भाग निकले। सुबह जब आस-पास के लोगों ने घर का ताला टूटा तो ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र बिंद समेत अन्य लोगों को बताया। इस मौके पर पहुंचे लोगों ने मुम्बई में रह रहे रामजियावन यादव के परिवार को सूचना दिया। जिसे सुनते ही उन लोगों के होश उड़ गये और पड़ोसियों को बताया कि मेरा पूरा गहना वहीं पर रखा था। 



थानाध्यक्ष मीरगंज अवधनाथ यादव ने बताया कि इस तरह की कोई घटना मेरे जानकारी में नहीं है। जो एक थानेदार के लिए अहम सवाल हैं कि थाने की पुलिस सहित 100 पुलिस मौके पर पहुंच जा रही है लेकिन थानेदार को पता नहीं चल पा रहा है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534