Jaunpur Live : अंतर महाविद्यालीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अंतर महाविद्यालीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मनोज मिश्र संकायाध्यक्ष जनसंचार विभाग वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

Jaunpur Live : अंतर महाविद्यालीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ


प्रतियोगिता मेें 15 महाविद्यालयों के खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मैच डीएवी आजमगढ़ और शहीद स्मारक महाविद्यालय गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें शहीद स्मारक महाविद्यालय गाजीपुर ने 38-5 अंक से पराजित किया। दूसरा मैच सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली और हिन्दू पीजी कालेज जमानियां के बीच खेला गया जिसमें सूर्यबली यादव महाविद्यालय ने 34-7 अंक से विजेता रही। तीसरा मैच पीजी कालेज मलिकपुरा गाजीपुर और टीडी कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें मलिकपुरा ने टीडी कालेज को 23-11 अंक से पराजित किया। चौथा मैच राज कालेज जौनपुर और मड़ियाहूं के बीच खेला गया जिसमें मड़ियाहूं ने राज कालेज को 11-9 अंक से पराजित किया। पांचवां मैच बदलापुर और डा0 राममनोहर लोहिया महाविद्यालय झोटारी गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें बदलापुर 32-1 अंक से विजेता रही। छठा और अंतिम मैच पीजी कालेज गाजीपुर और पीजी कालेज मलिकपुरा गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें मलिकपुरा गाजीपुर ने 23-15 अंक से विजेता रही। निर्णायक की भूमिका में माया राय, धीरज, रवि चन्द्र यादव, एहसान अहमद, कमलेश सिंह, अवनीश राय रहे। इस अवसर पर सचिव खेलकूद परिषद डॉ. शेखर सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. विजय तिवारी, डॉ. आलोक सिंह, पूर्व सचिव विपिन चन्द अस्थाना, डॉ. चन्द्रभान सिंह, खेल सहायक रजनीश सिंह, अशोक सिंह, डॉ. राजेश सिंह, मोहन चन्द पाण्डेय, अरूण सिंह, आयोजन सचिव डॉ. प्रशान्त राय ने आये हुये समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534