Jaunpur Live : मौलाना कलबे जवाद से मिला हुसैनी फोरम ​इण्डिया का प्रतिनिधि मण्डल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। हुसैनी फोरम ​इण्डिया का एक प्रतिनिधि मण्डल अली मंजर डेज़ी के नेतृत्व में आफताबे शरियत हुज्जतुल इस्लाम मौलान सैयद कल्बे जवाद नकवी जनरल सिक्रेटरी मजलिसे उलमा ए हिन्द व इमाम ए जुमा लखनऊ से सफर की नौचन्दी की तारीखी मजलिस व जूलूस को जौनपुर में इमाम बारगाह मीर बहादुर दालान पर खिताब करने के लिए आये थे। जो मुफ्ती हाउस मुफ्ती मोहल्ला जौनपुर में ठहरे हुये थे। वहीं पहुंच कर हुसैनी फोरम इण्डिया के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की और कौम व मिल्लत के मसायल पर गुफ्तगू की और अज़ादारी फोरम को आल ​इण्डिया लेवल पर खड़ा करने के लिए भी मौलाना से मसवरा किया। इस मौके पर मौलाना सैयद मेहर अब्बास रिजवी कोलकाता, मुफ्ती सैयद वसीउल हसन एडवोकेट, जाकिरे अहलेबैत सैयद असलम नकवी, तहसीन अब्बास सोनी, सैयद अनवार आब्दी, मुफ्ती सैयद नजमुल हसन, ​तालिब रजा शकील एडवोकेट, मोहम्मद मुस्लिम ​हीरा, मुख्य रूप से मौजूद थे।

Jaunpur Live : मौलाना कलबे जवाद से मिला हुसैनी फोरम ​इण्डिया का प्रतिनिधि मण्डल

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534