15 अक्टूबर को होटल रिवर व्यू में मेगा क्रेडिट कैंप का होगा आयोजन
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किसानों को कृषि ऋण और उससे जुड़े उत्पादों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से किसान मेला के तहत 15 अक्टूबर दिन सोमवार को अपरान्ह 3 बजे से सिपाह स्थित होटल रिवर व्यू में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें किसानों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, मृदा परीक्षण आदि किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्दा योजना फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली एक जनपद, एक उत्पाद के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए जागरुक किया जाएगा। इस मौके पर जनपद के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाये जाएंगे। यह आयोजन किसानों की आय बढ़ाने में बहुत ही मददगार साबित होगी। यह जानकारी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आरके सिंह ने दी। उन्होंने कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जनपद के किसानों का आह्वान किया है।
Tags
Jaunpur