Jaunpur Live : होर्डिंग फाड़ने को लेकर विवाद में दबंगों का तांडव




  • चार नामजद, दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ बलवा का मुकदमा
  • समय रहते पहुंची पुलिस, वरना होती बड़ी घटना

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में तीन स्कार्पियों व आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार लोगों ने पहुंच मारपीट कर असलहा लहराकर जमकर तांडव मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस की त्वरित सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गई। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है।


उक्त गांव निवासी दयाराम यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि गांव में लगे सड़क किनारे लगे होर्डिंग को फाड़ने को लेकर गांव निवासी धनंजय यादव से घर के लड़कों से शुक्रवार को कहासुनी हो गई थी। उसी कहासुनी के प्रतिशोध में धनंजय यादव शनिवार सुबह 10 बजे तीन स्कर्पियों एवं आधा दर्जन से अधिक बाइक सवारों अराजकतत्वों के साथ घर पहुँच मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान लोगों ने असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी। उसी दौरान पहुंची बख्शा थाने की फोर्स देख भगदड़ मच गई। पुलिस मौके से दो स्कर्पियों व चार मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए कुछ लोगो को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है। दयाराम की तहरीर पर धनंजय, बलुआ बदलापुर निवासी मनीष यादव व पोपे उर्फ अमृतलाल, बड़ारी निवासी राहुल यादव सहित दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534