Jaunpur Live : प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण




  • मरीजों का जाना हाल, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास गिरीश चंद्र यादव के साथ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना। इस दौरान सफाई व्यवस्था व उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। व्यवस्था में सुधार लाने और मरीजों की जॉच एवं उपचार में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये गये।

Jaunpur Live : प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण


उन्होंने लेबर रुम, एएमसी, पीएमसी, ओपीडी तथा 102, 108 एंबुलेंस सेवा का निरीक्षण किया। इस दौरान एंबुलेंस सेवा 108 एवं 102 से संबंधित रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें रजिस्टर पर एक ही नाम तीन बार अंकित होने पर संबंधित को फटकार लगाते हुए सीएमएस महिला चिकित्सालय को रजिस्टर सील करने का निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत बनाये गये गोल्डन कार्ड केंद्र का भी निरीक्षण किया और संबंधित को इस योजना के बारे में आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधायक केराकत दिनेश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, सीएमएस महिला चिकित्सालय तथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Jaunpur Live : प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534