Jaunpur Live : मेगा कैम्पस प्लेसमेंट के दूसरे दिन पाँच कंपनियों ने लिए विद्यार्थियों के साक्षात्कार




  • परीक्षा-साक्षात्कार परिणाम की घोषणा शनिवार को

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मेगा कैम्पस प्लेसमेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को पाँच कंपनियों ने विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए। इसमें 486 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा-साक्षात्कार परिणाम की घोषणा शनिवार को होगी। साक्षात्कार देर शाम चलता रहा।

Jaunpur Live : मेगा कैम्पस प्लेसमेंट के दूसरे दिन पाँच कंपनियों ने लिए विद्यार्थियों के साक्षात्कार

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल प्रदेश के अन्य राज्य विश्वविद्यालय की तुलना में बहुत बेहतर कार्य कर रहा है। इसकी सराहना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह ने भी की है। कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने आई कंपनियों को भरोसा दिलाया कि हमारे विद्यार्थी बहुत परिश्रमी और योग्य है। पिछले वर्ष 735 विद्यार्थी विभिन्न कम्पनियों में चयनित हुए है। सिलैरिस इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, काश मास, न्यूट्रालाइफ, क्विकर और एनआईआईटी कंपनी ने शुक्रवार को साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर काशमाश कंपनी के मोहम्मद अजमत अली, न्यूट्रालाइफ के धीरज कुमार नंदा, क्विकर के रोशन कुमार, एनआईआईटी के इरफान मुबीन सिद्दीकी ने विद्यार्थियों की सराहना की। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. डॉ. रंजना प्रकाश ने कहा कि हमारे बच्चे मेधावी होने के साथ-साथ मेहनती भी है। हमें आशा है कि आप सब की कंपनियों में वे सब बेहतरीन प्रदशर््ान करेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर बीबी तिवारी, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. हरिप्रकाश, डॉ. रजनीश भास्कर, डॉ. आलोक दास, डॉ. केएस तोमर, श्याम जी त्रिपाठी, ऋषि सिंह सहित लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534