Jaunpur Live : खेत में गाय चरने को लेकर हुआ विवाद, मालिक ने तोड़ा गाय का पैर




  • विरोध करने पर घर में घुसकर दो व्यक्तियों को भी पीटा
  • आपसी सूझ-बूझ, पुलिस के हस्तक्षेप में शांत हुआ मामला

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में शिवप्रकाश पांडेय की गाय गांव के ही पड़ोसी शिवशंकर यादव के खेत में चली गई। शिवशंकर के घर के बबली पुत्र शिवशंकर यादव, अखिलेश पुत्र सिद्धनाथ यादव, विजय पुत्र रामजी यादव, पवन कुमार पुत्र संभु यादव व संजय यादव पुत्र अमूरेते यादव आदि लोगों ने गाय को पकड़कर खम्भे से बाध दिया। लाठियों से इतना पीटे की गाय का एक पैर टूट गया। आस-पास के लोगों ने देखा तो दौड़कर गाय के पीटने का विरोध किए तब उक्त निर्दयी लोगों ने गाय को अधमरा कर छोड़ दिया। सूचना पर गाय पालक शिवप्रकाश पांडेय मौके पर पहुंचे और उन लोगों से गाय को पीटने का कारण पूछा तो सभी लाठी-डंडा लेकर शिवप्रकाश को मारने के लिए दौडा लिए शिवप्रकाश किसी तहत भाग कर अपने घर आए। मनबढ़ उनके दरवाजे पर गाली देते हुए चढ़ आए और मारने लगे। शिवप्रकाश पांडेय जब परिवार के साथ अपने घर में घुस गए तो हौसलाबुलंद मनबढ़ उनके बड़े भाई रामप्रकाश पांडेय को बुरी तरह पिटे। गाय को मारकर पैर तोड़ने व दरवाजे पर चढ़कर पीटने की सूचना चंद समय में ही गांव तथा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते-देखते पांडेय परिवार के पक्ष में भी काफी संख्या में लोग जुट गए और दूसरे पक्ष से भी लोग जुटने लगे। सूचना पर काफी संख्या में भी क्षेत्र के संभ्रात लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। स्थिति विस्फ़ोटक होती इससे पहले ही शिवप्रकाश पांडेय के बड़े भाई परिखन पांडेय कहीं बाहर से घर आ गए और अपने तरफ के आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया अन्य गांवों के प्रधान अशोक शुक्ला, राजेन्द्र यादव, मुक्तेश्वर प्रधान दाऊदपुर आदि लोगों ने स्थिति बिगड़ने से रोकते हुए बरसठी पुलिस को सूचना दिया।
घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद मयफोर्स मौक़े पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को समझाते बुझाते दो घण्टे बाद स्थिति को काबू किया। घटनास्थल से गाय ट्राली पर लादकर शिवप्रकाश पांडेय के दरवाजे पर पहुँचाई और पशु डॉक्टर को बुलाकर अपनी देख रेख में इलाज करवायी और आक्रोशित भीड़ आश्वस्त किया कि किसी भी तरह से दबंगों को बख्शा नहीं जाएगा। दबंगों द्वारा यह बहुत ही घृणित कार्य किया गया है। पुलिस ने रामप्रकाश पांडेय की तहरीर पर बबली यादव, अखिलेश यादव, विजय यादव, शिवशंकर यादव, पवन कुमार यादव तथा संजय कुमार यादव के खिलाफ 147, 452, 323, 504, 506, 427, 429 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 (11) धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस घटना को लेकर जहां एक तरफ यादव परिवार द्वारा किए गये घृणित कार्य की निंदा हो रही है वहीं परिखन पांडेय की बुद्धिमता और संवदेनशीलता की लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे है। जिनके प्रयासों से बहुत बड़ी अनहोनी टल गई नहीं तो बरसठी को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ता।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534