Jaunpur Live : जौनपुर की मिट्टी से जुड़ा होने का है मुझे गर्व : इंदू सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सबरहद गांव की रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन का अवलोकन करने बतौर मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू व विशिष्ठ अतिथि भजन गायक रविन्द्र सिंह ज्योति बुधवार की रात सबरहद राम लीला मैदान पर पहुंचे। राम लीला समिति ने अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।

Jaunpur Live : जौनपुर की मिट्टी से जुड़ा होने का है मुझे गर्व : इंदू सिंह

मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि जिस रामलीला समिति में बतौर संरक्षक शाहिद खान, राशिद प्रधान जैसे समाजसेवी हो वह रामलीला समिति समूचे जनपद के लिए गंगा जमुनी संस्कृति की अनूठी मिसाल पेश करती है। मुझे जौनपुर की मिट्टी से जुड़े होने पर गर्व है। जनपद के हर क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब को विशेष तरजीह दी जाती है। वहीं विशिष्ठ अतिथि रविन्द्र सिंह ज्योति ने अपने कई गीत गाकर उपस्थित जन समूह को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत सरकार द्वारा चल रही योजना "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" को समर्पित एक गीत "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, देश को स्वर्ग बनाओ" की जन समूह ने जमकर सराहना की। वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव ने सभी अतिथियो का स्वागत अभिनन्दन किया।

Jaunpur Live : जौनपुर की मिट्टी से जुड़ा होने का है मुझे गर्व : इंदू सिंह

इस अवसर पर गुलाम साबिर, पंकज सिंह, फहद खान, अतुल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, पारितोष श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, कमला प्रसाद विश्वकर्मा, अमित श्रीवास्तव, श्यामराज मौर्य, बबलू श्रीवास्तव, संदीप विश्वकर्मा, शंभुनाथ यादव, आभास श्रीवास्तव, हरिमोहन श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Jaunpur Live : जौनपुर की मिट्टी से जुड़ा होने का है मुझे गर्व : इंदू सिंह

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534