Jaunpur Live : चारों भाइयों का मिलन देख भर आयी आँखें, झलक पाने को श्रद्धालु रहे बेताब




  • भरत मिलाप पर निकली शोभा यात्रा, दुर्गा प्रतिमाएं और झांकियां
  • शोभा यात्रा की हुई ड्रोन कैमरे से निगरानी

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। नगर में ऐतिहासिक भरत मिलाप के अवसर पर परम्परागत शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दुर्गा प्रतिमाओं के साथ-साथ एक दर्जन झांकियां व कहरौआ नाच व गाने का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। वहीं शोभायात्रा में शामिल झांकियों को भी सम्मानित किया गया। भोर में चारों भाइयों के मिलन का भाव पूर्ण दृश्य देखकर श्रद्धालु भाव विह्वल हो गये। वास्तव में यह वह पल है जब दोनों त्याग की मूर्तियों का प्रेम भरा मिलन जब होता है तीनों लोक में एक छटा फैल जाती है। नगर में भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई जो अपने परम्परागत रास्ते से होते हुए  दुर्गा मंदिर पुरानी बाजार होकर वापस गोलाबाजार में समाप्त हुई। पुरानी बाजार में शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा में रथ के साथ-साथ दुर्गा प्रतिमाएं भी चल रही थी। गोला बाजार में चारों भाईयों के मिलन का कार्यक्रम भरत मिलाप हुआ। संचालन भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सेठ और रुपेश कुमार मोनू ने किया। इस अवसर पर मनोज साहू, अनिल प्रजापति, सुरेश अवस्थी, संतोष सोनी, विजय कुमार, रमेश सोनी, कृष्ण मुरारी मौर्य, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, विवेक मोदनवाल, संजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। झांकियों में छठ पूजा पर बनी झांकी को प्रथम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को द्वितीय स्थान व ईख पर झूला झूलने वली लाग को तीसरे स्थान का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार वर्मा, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा सुरक्षा के मद्देनजर पूरी रात  चक्रमण करते रहे।


Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post