
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। एसिड अटैक पीड़िताओं ने सोमवार को शिवाय न्यूरो ट्रामा एण्ड सेंटर फार वूमेन हेल्थ का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद केपी सिंह ने कहा कि जनपद में न्यूरो ट्रामा सेंटर खुल जाने से गंभीर रूप से घायलों का त्वरित इलाज संभव होगा। समय से उपचार होने से उनकी जान बच जाएगी। अस्पताल द्वारा सैनिक परिवारों, गरीबों व विधवाओं को उपचार में विशेष सहूलियत दिए जाने के पहल की एसिड अटैक पीड़िताओं अंशू व फरान ने सराहना की। कहा कि इस प्रकार की सोच से समाज में बदलाव आएगा जिससे गरीबों, बेसहारों को काफी मदद मिलेगी। न्यूरो सर्जन डॉ. शशि प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद के लोगों से लगाव व जरूरत को देखते हुए सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया। प्रयास होगा कि मरीजों को महानगरों की अपेक्षा किफायती उपचार दिया जाए। उद्घाटन अवसर पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, डा. विनोद सिंह, डा. जाफरी, डा. अरविंद सिंह, डा. प्रियंका सिंह चौहान, डा. मुकेश शुक्ला, डा. कौशिक, डा. शशांक श्रीवास्तव, सत्या सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव आदि मौजूद रहे। प्रबंधक बृज बिहारी सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
Tags
Jaunpur