- 12वें शपथ ग्रहण समारोह में कई हस्तियों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। अपने वतन के लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है और इसे अंतिम सांस तक निभाता रहूंगा। यही वजह है कि आज आप लोगों के बीच में आकर समाज की सेवा करने का मौका मुझे मिल रहा है। उसे पूरा करके ही दम लूंगा। यह बातें मंगलवार की रात नगर के हिन्दी भवन में आयोजित सामाजिक संस्था जन-गण-मन के 12वें शपथ ग्रहण समारोह व अहिंसा परमोधर्म: विषयक गोष्ठी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता अशोक सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि गांव की माटी से निकलकर आज मुम्बई जैसे महानगर में जाकर अपने को स्थापित करने के बाद लोगों की सेवा करने का जो मौका यहां की जनता दे रही है उसे पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है ऐसे में हम सब यह संकल्प लेते है कि उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर कार्य करेंगे।
इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष असलम शेर खान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही नई टीम घोषित की जिसमें महासचिव संजीव यादव, उपाध्यक्ष श्याम नारायण पाण्डेय, फैसल हसन तबरेज, संजय अस्थाना, सरदार मनमोहन सिंह, पप्पू माली, हसनैन कमर दीपू, सचिव आजम जैदी, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, दानिश खान बख्शी, संजय जाडवानी, विवेक सेठी, विशाल जे खत्री, प्रबंध सचिव शकील मुमताज, आयोजन सचिव लाडले हसन जैदी, संगठन सचिव नवीन सिंह बशगोती, न्यायालय सलाहकार श्रीकांत श्रीवास्तव, मीडिया सचिव समीर असलम, सांस्कृतिक सचिव सलीम बाबर व कार्यालय सचिव शमा फातमा शामिल है। अतिथियों द्वारा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
विशिष्ट अतिथि इस्तकबाल कुरैशी ने कहा कि इस संस्था से जुड़कर मुझे भी समाज सेवा करने का मौका मिला है उसे पूरा करने का प्रयास करुंगा। कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस संस्था से जुड़कर समाज की सेवा करने का जो संकल्प जो लिया है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि विगत 12 वर्षों से यह संस्था जिले के माटी के लालों को सम्मानित करती चली आ रही है जिन्होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में न सिर्फ जिले का नाम रौशन किया बल्कि एक अलग पहचान प्रदेश, देश-विदेश में बनायी है। सभाजीत द्विवेदी प्रखर व अंसार जौनपुरी ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री पर अपनी कविता पेश किया।
साथ ही संस्था ने कई सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को सहयोग सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर वीरेंद्र प्रधान, घनश्याम साहू, निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, राधेरमण जायसवाल, आलोक सेठ, मधुसूदन बैंकर, रवि मिंगलानी, देवेश श्रीवास्तव, अरशद कुरैशी, सभासद अबुजर शेख, फैसल अंसारी, शबी हैदर सदफ, नेसार अहमद, किशन गुप्ता, संजय शर्मा, विवेक कुमार, फिरोज अहमद पप्पू, अशोक साहू, विनोद श्रीवास्तव, सरला माहेश्वरी, देवेंद्र कौर, रुबी साहू, विनोद अग्रहरि, राहिल सिद्दीकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन महासचिव संजीव यादव तथा आभार नवीन सिंह बशगोती ने किया।
Tags
Jaunpur