Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री उ.प्र. केशव प्रसाद मौर्य एक नवम्बर को अपरान्ह 01.30 बजे हेलीपैड-यूनाईटेड इंजीनियरिंग कालेज ग्राउण्ड, करछना, प्रयागराज से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थानकर 01.55 बजे हेलीपैड-जूनियर हाईस्कूल बदलापुर जौनपुर पहुचेंगे तथा 02.05 बजे सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज बदलापुर में 'बदलापुर महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे। 03.15 बजे उक्त से प्रस्थान कर 03.15 बजे सर्किट हाउस बदलापुर पहुंचेंगे तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 03.15 बजे उक्त से प्रस्थानकर 03.50 बजे हेलीपैड-जूनियर हाईस्कूल बदलापुर जौनपुर पहुंचेंगे। 03.55 बजे उपरोक्त से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थानकर 04.55 बजे हेलीपैड-लामार्टीनियर ग्राउण्ड लखनऊ पहुचेंगे।
Tags
Jaunpur