Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नवम्बर माह में ही बदलापुर विधानसभा के गठन होने और जौनपुर महोत्सव से प्रेरित होकर बदलापुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन का शुभारम्भ एक नवम्बर को दो बजे दोपहर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या करेंगे। उनके साथ सुपरस्टार रविकिशन भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि एक, दो और तीन नवम्बर को होने वाले इस महोत्सव में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों का स्टाल लगाया जाएगा ताकि महोत्सव में आने वाले विधानसभा के लोगों को जानकारी मिल सके। यदि उनके गांव में बिजली नहीं पहुंची है, आवास नहीं मिला है, शौचालय नहीं बने है तो उसका भी आवेदन लिया जाएगा।
नगर के होटल रिवर व्यू में पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहला ऐसी विधानसभा होगी जहां पर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले किसी विधानसभा में इस तरह का आयोजन नहीं हुआ है। अब तक 15 सालों में जो विकास कार्य पिछली सरकारों ने नहीं किया था वह हमने डेढ़ साल में करके दिखा दिया। विधानसभा क्षेत्र में फायर स्टेशन, बस स्टेशन और आईटीआई की स्थापना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में हो रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मंचन करेंगे। इसके अलावा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं, खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत समेत अच्छे पुलिस कर्मी, अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur