Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। एमएच कान्वेंट स्कूल के परिसर में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी। उनके चित्र पर विद्यार्थियों, शिक्षकों ने पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निशी ने कहा कि वह हमारे देश के राष्ट्रपति थे और उसके पहले एक महान वैज्ञानिक थे ना हिंदू थे ना मुसलमान थे वह नेक दिल इंसान थे। प्रबंधक इजहार हुसैन ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को सुविधाएं तो अभिभावक अधिक देते हैं जबकि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक ने अपने जीवन से संघर्ष किया और पेपर बेचकर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ाई पूरी की। देश के लिए एक मिसाइल बनाकर मिसाइल मैन बन गए जिसे आज पूरी दुनिया त्रिशूल के नाम से जानती है। इस मौके पर सुमन पाल, पूनम गौतम, रश्मिता सिंह फरहत, दीक्षा, वैशाली, सोनम, रुपेश, संदीप, जितेंद्र प्रताप सिंह, अजय यादव, अजय गुप्ता, अंकित सिंह, चंद्रशेखर सभासद मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur