Jaunpur Live : इमाम हुसैन ने पूरी मानवता के लिए दी कुर्बानी : अशोक



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। कर्बला के शहीदों व इमाम हुसैन की शहादत के बाद शामे गरीबां की याद में तन्जीमे अजाये हुसैन की ऑल इंडिया कदीम की तरही शब्बेदारी का 20वां दौर इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में रविवार की देर रात सम्पन्न हुआ। मिसरा ए तरह छूरी की धार के नीचे मुसल्ला किससे मुमकिन है, जेहादे शामो कूफा सर किया सज्जादों जैनब ने, हमने अब्बास को मेराजे वफा जाना है तरहा पर अंजुमनों ने अपने कलाम पेश किये। 26 घंटे तक लगातार चली इस शब्बेदारी में देश के विभिन्न शहर से आये 9 मातमी अंजुमनों व शहर की लगभग सभी अंजुमनों ने अपना कलाम पेश करके नौहा व मातम करके कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया। 

Jaunpur Live : इमाम हुसैन ने पूरी मानवता के लिए दी कुर्बानी : अशोक

Jaunpur Live : इमाम हुसैन ने पूरी मानवता के लिए दी कुर्बानी : अशोक

इससे पूर्व मजलिस को खेताब मौलाना अब्बास नासिर अबकाती लखनऊ ने खेताब करते हुए कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया जिसके बाद अंजुमन गुलचै इस्लाम, सिरसी मुरादाबाद, जाफिरिया जाफराबाद जलालपुर, आबिदिया फैजाबाद, कारवाने कर्बला बनारस, हैदरिया अब्दुल्लाहपुर अकबरपुर, असगरिया कदीम सुल्तानपुर, जव्वादिया बनारस, हुसैनिया कदीम इलाहाबाद ने दर्दभरे नौहे पढ़कर माहौल गमगीन किया। शब्बेदारी में पहुंचे महाराष्ट्र बसपा के प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत किसी एक धर्म व जाति के लिए बल्कि पूरी मानवता की रक्षा के लिए दी गयी थी। आज मुझे भी इनके गम में शामिल होने का मौका मिला। हम सब उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का वादा करते है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि इमाम हुसैन की कुर्बानी पूरी इंसानियत के लिए एक मिशाल है जो कयामत तक याद की जाएगी। आखिर मजलिस डॉ. कमर अब्बास ने पढ़ी जिसके बाद शबीहे ताबूत, अलम व जुलजनाह बरामद हुआ। अंजुमन हैदरी बनारस ने अपने दर्दभरे नौहे पढ़कर पूरा माहौल को गमगीन कर दिया। सोजख्वानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, सकलैन अहमद खां, अजादार हुसैन, वजीरुल हसन खां, मिर्जा हाशिम मेंहदी, हसीन अहमद खां, तनवीर जाफरी, शोएब जैदी, शबी हैदर सदफ, तहजीबुल हसन खां, मो. अब्बास, अमन, हैदर, अरसलान, मिर्जा सैफी रजा, असलम नश्वी, सै. जावेद रिजवी, तनवीर जाफरी, बन्ने खान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार अध्यक्ष मुन्ना अकेला व महासचिव तहसीन शाहिद ने प्रकट किया। संचालन अर्शी वास्तवी व शोएब जैदी ने किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534