- मौके पर मोबाइल व चप्पल हुआ बरामद
- पीडि़ता ने दी थाने पर तहरीर पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुटी
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला अपने परिजनों के साथ रविवार की रात गांव में ही लगे दुर्गा पूजा को देखने गई थी। पीडि़त महिला के अनुसार देर रात लगभग 11 बजे शौच के लिए पंडाल के पीछे जा रही थी कि एक युवक उसे पकड़कर धान के खेत में ले जाकर मारपीट कर दुराचार का प्रयास करने लगा। कुछ देर बीतने के बाद भी जब महिला पीछे से वापस नहीं आई तो परिजन उसे खोजने पंडाल के पीछे जाने लगे। आरोपित युवक परिजनों को आता देख पीडि़त महिला के गहनों को छीन कर वहां से फरार हो गया। वहीं भागते वक्त आरोपित युवक का मोबाइल व चप्पल वहीं छूट गया। पीडि़त महिला के परिजन उसे किसी तरह से घर ले गए और दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य को पुलिस को सूचना देने की बात कही लेकिन कमेटी के सदस्यों ने पुलिस को सूचना ना देकर मामले को लीपापोती करने में जुटे रहे। सोमवार की सुबह पीडि़त महिला परिजनों संग नेवढि़या थाने पहुंचकर मारपीट कर दुराचार के प्रयास, गहने लूटने के आरोप लगाते हुए एक अज्ञात के खिलाफ थाने पर लिखित तहरीर दी। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
थानाध्यक्ष नेवढि़या विनोद यादव ने बताया कि घटनास्थल पर मिले मोबाइल व चप्पल के आधार पर युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही दलपतपुर गांव निवासी अरुण सिंह के रूप में कई गई है और उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।
Tags
Jaunpur