Jaunpur Live : शेरपुर छित्तूपुर में भव्य श्री रामकथा ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। आदर्श रामलीला समिति शेरपुर छित्तूपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कथावाचक अनिल दास शुक्ला ने कहा कि राम कथा तन-मन को पवित्र कर उज्जवल करने के साथ-साथ जीवन शैली और आत्मा को नया रूप देती है। संकल्प जीवन का मुख्य आधार है इसी से मनुष्य अपना जीवन महान बना सकता है। आध्यात्मिकता व राजयोग के अभ्यास से हमारे विचार सतोप्रधान बनते हैं।

Jaunpur Live : शेरपुर छित्तूपुर में भव्य श्री रामकथा ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया


इस अवसर पर श्री रामकथा शुभारम्भ मे अमृत की अविरलधारा में आये श्रद्धालुओं रस बिभोर रहे। कथा प्रारम्भ होने के पहले स्वागत रामलीला समिति प्रबंधक सभाजीत यादव,अध्यक्ष अखण्ड प्रताप यादव,  उपाध्यक्ष शशांक तिवारी 'सोनू' कोषाध्यक्ष रामप्रताप यादव,सह कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता गुड्डू,संरक्षक सचिन यादव,डा.अरविंद यादव,राजन यादव , सुभाषचंद्र तिवारी आदि ने कथावाचक अनिल दास शुक्ला महाराज को माल्यार्पण कर स्वागत किया था। 
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534