Jaunpur Live : मां अम्बे की विसर्जन की तैयारियों को लेकर महासमिति ने की बैठक



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक गुरुवार को नवदुर्गा शिवमन्दिर सद्भावना पुल स्थित प्रधान कार्यालय में मोतीलाल यादव की अध्यक्षता में हुयी। बैठक में विजयदशमी के अवसर पर मां की भव्य शोभा यात्रा एवं प्रतिमाओं के विसर्जन के तैयारियों के सन्दर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा हुई।



बैठक में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष व विशिष्ट सदस्य निखिलेश सिंह ने कहा कि मां की भव्य शोभा यात्रा एवं मां की प्रतिमाओं का विसर्जन बहुत ही शांतिपूर्वक और उत्साह के साथ सम्पन्न कराने का दायित्व महासमिति की युवा प्रबंधकारिणी के कंधों पर है, और हमें विश्वास है कि पूजन समितियों के सहयोग से इस महानुष्ठान का समापन सकुशल होगा। पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह, शशंाक सिंह रानू, अतुल गोपाल मिश्रा, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, संजय सिंह ने प्रबंधकारिणी को आश्वस्त किया कि इस महानुष्ठान को सम्पन्न कराने में हम सभी एक साथ मिलकर भव्य रूप में इस आयोजन को सम्पन्न करायेंगे। संरक्षक मण्डल के इंद्रभान सिंह इन्दू, सूर्य प्रकाश जायसवाल, विन्ध्याचल सिंह, शोभनाथ आर्य, विनोद कुमार जायसवाल, श्रीकान्त माहेश्वरी एवं विशिष्ट सदस्य महेन्द्र देव विक्रम, विनोद कुमार यादव एडवोकेट, राकेश श्रीवास्तव, अरविन्द बैंकर, नीरज सिंह, घनश्याम साहू, उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, लालजी यादव, अनिल साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूजन समितियांे के आस्था एवं विश्वास तथा प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्रि के महानुष्ठान मां की भव्य शोभा यात्रा एवं विसर्जन पूर्व की भांति बहुत ही अनुशासित ढंग से एक बार पुन: इस आयोजन को महासमिति के नेतृत्व में सम्पन्न कराया जायेगा। महासमिति के अध्यक्ष मोतीलाल यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पूर्व परम्परानुसार मां की शोभा यात्रा का माननीय जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसपी दिनेश पाल सिंह के द्वारा मां की पूजन अर्चन एवं हरी झण्डी दिखाकर अहियापुर मोड़ से प्रारम्भ होगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आदि गंगा गोमती के पवन तट पर तनाये गये शक्तिकुंड में क्रमबद्ध रुप से मां की प्रतिमाओं को विसर्जित किया जायेगा। साथ ही साथ जनपद की समस्त दुर्गा पूजन समितियों से अनुरोध किया गया है कि समय से मां की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए अहियापुर मोड़ पर क्रमबद्ध रुप से एकत्रित होते हुए अपनी एकता एवं अखंडता का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण रुप से इस शारदीय नवरात्रि के महानुष्ठान को सम्पन्न कराने में महासमिति को अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में प्रबंधकारिणी के सदस्य रत्नेश सिंह, विजय गुप्ता, शनि जायसवाल, पुनीत पंकज बंटी, डॉ. विजय रघुवंशी, आनंद अग्रहरि, विनय बरौतिया, गौरव श्रीवास्तव, गणेश साहू, रामरतन विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, अतुल प्रताप सिंह, महेश जायसवाल, राजन अग्रहरि, अजय कुमार सिंह, सुमित उपाध्याय, राहुल पाठक, मयंक मिश्रा, धीरज जायसवाल, रोशी सोनकर, संदीप जायसवाल, संजय मोदनवाल, सचिन सोनी, विष्णु गुप्ता, रवि शर्मा, निशाकांत द्विवेदी, संतोष मौर्य, फाजिल सिद्दीकी, राम प्रकाश यादव एडवोकेट, लालता सोनकर, रमेश चंद्र जायसवाल, लालचन्द निषाद, मोहम्मद शाहिद इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव मनीष देव ने किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534