Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित सिटी रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रासिंग के निकट स्थापित मंदिर में श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार किया गया जहां दर्शनन के लिये भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी भगवती सिंह ने बताया कि नवरात्रि सप्तमी के दिन नवदुर्गा का 7वां स्वरूप कालरात्रि है। मां दक्षिणा काली के दर्शन करने के लिये दूर-दराज से लोग काफी संख्या में यहां आते हैं। यहां पर नवरात्रि के पहले दिन से ही मां के भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। सप्तमी का दिन कालरात्रि का दिन है। दर्शन के लिये आये श्रद्धालु नारियल, चुनरी व अड़हुल की माला अर्पित करके हाजिरी लगाये। साथ ही मां के जयकारे व घण्टे-घड़ियाल बजाये जिसकी ध्वनि से पूरा वातावरण जागृत हो गया। इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, दल सिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, एसपी सिंह जाम, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, देवेन्द्र सिंह, सर्वेश सिंह, विपिन सिंह, वंदेश सिंह, सर्वेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur