- 84वीं जयंती पर दिव्यांग बच्चों में वितरित किया गया शिक्षण सामाग्री, फल, मिष्ठान
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। रचना विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चें के मध्य सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में पूर्व सांसद, विकास पुरूष कमला प्रसाद सिंह की 84वीं जयंती मनायी गयी और बच्चों में शिक्षण सामग्री, फल, मिष्ठान वितरित किया गया। अतिथियों ने पूर्व सांसद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि विकास पुरूष के नाम से उत्तर प्रदेश में मशहूर स्व. कमला प्रसाद सिंह 1985 में जौनपुर सदर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए थे। दो बार विधायक और एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे। आज युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है, उन्होंने जौनपुर के विकास के लिए जो कार्य किया है उसके लिए वह हमेशा याद आएंगे।
विशिष्ट अतिथि पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद इतने सरल स्वभाव के थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत देश के तमाम बड़े नेताओं से उनके करीबी रिश्ते थे। बदलापुर क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव में 10 अक्टूबर को जन्मे स्व0 कमला प्रसाद सिंह जौनपुर शहर के हुसैनाबाद मोहल्ले में रहते हुए यहां अपनी कर्मभूमि बना ली थी।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शशि मोहन सिंह क्षेम ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूर्व सांसद पहली बार वह 1977 में जौनपुर सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। 1980 में वह इसी सीट से दोबारा विधायक रहे। 1985 में सदर लोकसभा सीट से चुनकर संसद में पहुंचे रोजगार परक कताई मिल की नींव की स्थापना करायी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्थापना के समय भी उनका अहम योगदान रहा। वह हमेशा से ही सभी दल, जातीय, धर्म, दुखी, निर्धन, दुर्बल, कमजोर वर्ग के लोकप्रिय व पूज्यनीय रहे।
विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने भी अपनी बात कही। प्रिंसिपल रचना विशेष विद्यालय नसीम अख्तर ने विकास पुरूष के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कहा कि आज की पीढ़ी को बाबू जी के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।
संचालन युवा पत्रकार ऋषि प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सौरभ सिंह विक्की (एडवोकेट) ने आये हुए सभी अतिथियों छात्रगण रचना विशेष विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी जनमानस का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर छात्रनेता अभिनव सिंह साहिल पौत्र स्व. कमला प्रसाद सिंह, डॉ. हरेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता विशाल सिंह हुकुम, अम्बर सिंह, पंकज मिश्र, उदय सिंह, पूर्व अध्यक्ष अंशुमान सिंह मोनू, अभिषेक सिंह, गौरव हलचल, पंकज, सहयोग फाउंडेशन परिवार के पदाधिकारियों में रणंजय सिंह कोषाध्यक्ष, अभिनव सिंह मांटी, कौशल सिंह, वैभव सिंह, छात्र नेता राजदीप सिंह, शिखर द्विवेदी, अमित सिंह, छात्र नेता शाश्वत सिंह, पवन, ओम, अमित, रॉबिन सिंह, अंकित पांडेय, पीयूष सिंह, अमन सिंह, शनि सिंह, अवनीश सिंह, गुलशन सिंह, कुशाग्र पाठक, युवराज यादव, आकाश, मौसम सिंह, अनुराग राय, कई युवा नेता व छात्र संघटन के पदाधिकारी रचना विशेष विद्यालय के स्टाफ व कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur