Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेलखंड पर गेट नम्बर 52 सी पर स्थित मानी हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन आने के समय रेलवे टिकट न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। खेतासराय-जौनपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित मानी हाल्ट स्टेशन केवल एक जोड़ी वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन का ठहराव है। यह ट्रेन शाम के समय वाराणसी की ओर जाती है और सुबह के समय लखनऊ की ओर जाती है। इस हाल्ट स्टेशन पर ठहरने वाली एक अन्य ट्रैन फैजाबाद मुगलसराय पैसेंजर करीब एक साल से निरस्त चल रही है। बनारस या लखनऊ के लिए केवल एक ही ट्रेन सहारा है यदि कोई यात्री ट्रेन विलम्बित होने पर देर से हाल्ट पहुंचता है तो उसे टिकट खिड़की बंद मिलती है। बीती रात मानी कलां निवासी राजू कुमार, राजेंद्र प्रसाद, ज्ञानचंद्र चौरसिया, राकेश गुप्ता रोहित मोदनवाल हाल्ट पर ट्रेन विलम्बित होने पर स्टेशन पहुंचे तो वहां टिकट विक्रेता नदारत था। इससे पूर्व कई यात्री टिकट न मिलने पर ट्रेन पर चढ़ गए तो उन्हें बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ा। इस सम्बंध में हाल्ट पर टिकट बिक्री के लिए नियुक्त एजेंट अजित कुमार गुड्डू ने बताया कि वो रोज ट्रैन आने के समय से लेकर आठ बजे तक हाल्ट पर रहते है। लोग नेट पर ट्रेन विलम्बित होते देख घर से चलते हैं तो उन्हें देर रात टिकट नहीं मिल पाता है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेलखंड पर गेट नम्बर 52 सी पर स्थित मानी हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन आने के समय रेलवे टिकट न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। खेतासराय-जौनपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित मानी हाल्ट स्टेशन केवल एक जोड़ी वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन का ठहराव है। यह ट्रेन शाम के समय वाराणसी की ओर जाती है और सुबह के समय लखनऊ की ओर जाती है। इस हाल्ट स्टेशन पर ठहरने वाली एक अन्य ट्रैन फैजाबाद मुगलसराय पैसेंजर करीब एक साल से निरस्त चल रही है। बनारस या लखनऊ के लिए केवल एक ही ट्रेन सहारा है यदि कोई यात्री ट्रेन विलम्बित होने पर देर से हाल्ट पहुंचता है तो उसे टिकट खिड़की बंद मिलती है। बीती रात मानी कलां निवासी राजू कुमार, राजेंद्र प्रसाद, ज्ञानचंद्र चौरसिया, राकेश गुप्ता रोहित मोदनवाल हाल्ट पर ट्रेन विलम्बित होने पर स्टेशन पहुंचे तो वहां टिकट विक्रेता नदारत था। इससे पूर्व कई यात्री टिकट न मिलने पर ट्रेन पर चढ़ गए तो उन्हें बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ा। इस सम्बंध में हाल्ट पर टिकट बिक्री के लिए नियुक्त एजेंट अजित कुमार गुड्डू ने बताया कि वो रोज ट्रैन आने के समय से लेकर आठ बजे तक हाल्ट पर रहते है। लोग नेट पर ट्रेन विलम्बित होते देख घर से चलते हैं तो उन्हें देर रात टिकट नहीं मिल पाता है।
Tags
Jaunpur